पीडीपी वर्कर्स को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ महबूबा ने किया प्रदर्शन
बिजबिहाडा में महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ बिजबिहाडा पुलिस स्टेशन के पास धरना प्रदर्शन किया। महबूबा ने बीच सडक के धरना देकर प्रशासन के इस कदम का विरोध किया। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जहां पर 87 जैासे हालात बनाए जा रहे हैं। धांधलियां करने के लिए पीडीपी वर्कर्स को कल से ही हिरासत में रखा गया है। महबूबा ने उपराज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि निश्पक्ष वोट कराने का यह कैसा तरीका है। एक तरफ अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल किले से जम्मू कश्मीर में अच्छे तरीके से वोट डालने की बात कही थी लेकिन आज उन सभी बातों को दरकिनार करते हुऐ पीहडीपी वर्कर्स को हिरसत में लिया जा रहा है।




