हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला का आजोजन
जम्मू, 12 अगस्त । सोमवार को हिंदू जागरण मंच की कार्यशाला का आजोजन किया गया । यह कार्यशाला अमरज्ञान कम्प्यूटर इन्स्टिट्यूट में लगाई गई इस कार्यशाला में प्रांत संजोयक राम पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी लगन ब मेहनत के साथ मंच का विस्तार करना चाहिए ताकि हम हमारी सभ्यता को आगे बड़ा सकें। उन्होंने कहा कि मंच के पांच विभाग हैं और सभी विभागों की कार्यशाला भी जल्द ही आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर प्रांत सहसंजोयक अजय कुमार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य टकनदास, अशोक कुमार, नवीन , देविंदर ,जातिंदर ,रोहित ,सुरेश, गोकुल,राकेश ,भलवान, ,दीपक,रोमेश ,अंकुश शास्त्री ,सूर्य , संजय, पवन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर कुछ दायित्व परिवर्तन भी किए गए एवम् कुछ नये कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा गया। इसके साथ ही समय समय पर जो संगठन में परिवर्तन हुआ उसके बारे में अवगत कराया गया आगे भी ऐसे ही अव्यास बर्ग लगाये जाये ताकि कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन होता रहे