आगामी दुर्गा उत्सव को लेकर फकीराग्राम में सभा आयोजित
कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना प्रांगण में शुक्रवार शाम को फकीराग्राम पौरसभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में उक्त थाना छेत्र में होने वाली आगामी दुर्गा उत्सव को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया । सभा में फाकीराग्राम थाना प्रभारी सुशील छेत्री, सीओबीड़ीओ जोगेन आवांज सहित सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष और सचिव मौजूद थे। सभा मे फाकीराग्राम थाना प्रभारी सुशील छेत्री ने प्रशासन द्वारा उक्त दुर्गा उत्सव के मद्देनजर जारी की गई नीति नियमों की व्याख्या की तथा पूजा समितियों से नियमों के अनुसार वोलेन्टियर नियुक्ति, पूजा पंडाल में सीसीटीबी कैमरा लगवाने, मूर्ति विसर्जन सूर्य अस्त से पहले करने के साथ-साथ सरकार और जिला प्रशाशन द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करने की अपील की।
पूजा समितियों ने भी प्रशासन को पूजा सुचारू रूप से चलाने हेतु अपने सुझाव दिए। सभा मे सभी वक्ताओं ने पूजा को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए तथा सभी से सहयोग की कामना की।
इस मौके पर फकीराग्राम थाना प्रभारी सुशील छेत्री ने मीडिया को बताया कि आगामी दुर्गा उत्सव को लेकर सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों का पालन करने के लिए सभी पूजा समिति से आवाहन किया। साथ ही पूजा और मूर्ति विसर्जन के समय अगर कोई नशे में धुत मिलता है तो उसपर कड़ी करवाई की जाएगी और यातायात के कई नियम बनाए जाएंगे साथ ही फकीराग्राम बाजार में जो भी दुकानदार अवैध रूप से फुटपाथ पर कब्ज़ा किये हैं या पूजा के दौरान कब्जा करने वालों को खाली करवाया जायेगा ताकि पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो।




