कपड़ा कंपनी के कर्मचारी से 1.2 लाख की लूट, चार गिरफ्तार

शाहदरा जिले के एमएस पार्क इलाके में बदमाशों ने बंदूक दिखाकर कपड़ा कंपनी के कर्मचारी से 1.2 लाख लूट लिए। सूचना पर एमएस पार्क थाने की क्रैक टीम ने तकनीकी सर्विलांस टीम की मदद से मामले में चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, एक अन्य फरार बदमाश की तलाश जारी है। उनकी पहचान आसिफ, फैजल, सलीम व अरबाज के रूप में हुई है। उनके पास से तमंचा, दो कारतूस, लूटी गई रकम में से 60 हजार नकद और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की गई है।
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 20 जनवरी को शिकायतकर्ता मुरारी चौधरी ने एमएस पार्क थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह मुंबई आधारित पलक टेक्सटाइल्स में सेल्समैन हैं। वह गांधी नगर बाजार की विभिन्न दुकानों में अपनी कंपनी का सामान पहुंचाने और पैसे एकत्रित करने का काम करते हैं।
वह 20 जनवरी को गांधी नगर बाजार से स्कूटी पर अपने घर जा रहे थे तभी मोती राम रोड स्थित पीर मज़ार के दो बदमाशों ने उन्हें रोका और तमंचा दिखाकर नकद, आधार कार्ड व डेबिट कार्ड रखा उनका पिट्ठू बैग लूटकर फरार हो गए। आरोपियों में से एक का मोबाइल फोन भी इस दौरान वहीं गिर गया। छानबीन में पता चला कि वारदात में कुल पांच लोग शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए मोबाइल फोन व सिम कार्ड की जानकारी निकाली।
छानबीन में पता चला कि सिम कार्ड कांति नगर निवासी गुड्डू के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह सिम कार्ड जारी नहीं कराया था। मोबाइल फोन की आइएमईआई नंबर की जानकारी निकालने पर पता चला कि फोन में सीलमपुर इलाके में बहुत सारे सिम कार्ड का उपयोग किया गया है। सारे नंबरों की सीडीआर निकालने पर एक आरोपित की पहचान आसिफ के रूप में हुई।
जांच में सामने आया कि वह लूट व डकैती के तमाम मामलों में शामिल रहा है। इसके बाद कई छापेमारियों के बाद पुलिस ने आरोपित आसिफ को उत्तर प्रदेश के लोनी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर आरोपित के तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस आरोपितों के एक साथी की तलाश कर रही है।
फिलहाल वारदात के बाद से ही वह फरार है। पूछताछ में पता चला कि वारदात को फैजल व आसिफ ने अंजाम दिया था। वहीं, इसमें सलीम, अरबाज व अन्य ने रेकी की। साथ ही पुलिस गतिविधियों पर भी नजर रखी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे।
