मंडी में मकान गिरने से दो की मौत, पांच लापता

मंडी जिला के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के इलाका उत्तरशाल की ग्राम पंचायत सेगली के बंबोला में मलबा गिरने से एक रिहायशी मकान चपेट में आ गया। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए बताए जा रहे हैं ।
नायब तहसीलदार कटौला हादसे की सूचना मिलते ही गांव को रवाना हो गए हैं। प्रशासन टीम टिहरी से होते हुए बंबोला रवाना हुई। क्लेशधार नामक गांव में हुई दर्दनाक हादसे में मकान तुलसी राम पुत्र कोत राम का बताया जा रहा है। घायलों को निकालने में आसपास के सभी ग्रामीण राहत कार्यों में जुटे हैं। एनडीआरएफ की टीम भी गांव रवाना हो गई है।
मलबे के नीचे से ओम प्रकाश पुत्र डोले राम और उसके बेटे कनिक दो वर्ष का शव बरामद हो गया है। पत्नी विजय शांति गंभीर रूप से घायल है, उसे रेस्कयू कर उपचार के लिए अस्पताल लाया जा रहा है। पांच लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे बताए जा रहे हैं।
