अज्ञात वाहन के हिट करने से सैर पर निकले व्यक्ति की मौत
उधमपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित सतैनी के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा सैर पर निकले व्यक्ति को हिट कर देने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी अनुसार चन्नी मोड का रहना वाला व्यक्ति जिसकी पहचान सुदेश कुमार उम्र 52 वर्ष पुत्र कृष्ण चंद के रूप में की गई है तथा जो शिक्षा विभाग में नौकरी करता था सैर करने निकला था। जैसे ही वह सतैनी के पास स्थित टनल से गुजर रहा था कि अचानक उसको किसी अज्ञात वाहन द्वारा हिट कर दिया तथा मौके पर से फरार हो गया।
वहीं सुदेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए तथा इसकी सूचना रौन दोमेल पुलिस को दी। सूचना मिलते पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम हेतु जीएमसी भेज दिया। यहां पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जबकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।




