• October 18, 2025

युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, मुकदमा दर्ज

 युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, मुकदमा दर्ज

घर से ड्यूटी जाते समय रास्ते में रोककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बुधवार को कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर दो नामजद सहित सात के खिलाफ रास्ता रोककर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नगर कैंप निवासी आशीष उर्फ आशू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह सुबह पौने आठ बजे के करीब अपने काम के लिए घर से दिल्ली जा रहा था। लेकिन जब वह बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन के लिए जा रहा था, तो खोटा मंदिर के निकट पहुंचा। उसी दौरान रास्ते में गौरव व कुनाल अपने चार-पांच साथियों के साथ वहां पहुंच गए और उसका रास्ता रोक लिया।

पीड़ित ने जब उनसे रास्ता रोकने के बारे में पूछा तो उन्होंने हाथों में लिए लोहे की रॉड, हथौड़ा, कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने के कारण वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बावजूद भी आरोपियों ने उसके साथ और मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित का कहना है कि उसे उक्त आरोपियों से जान का खतरा है क्योंकि वे कभी भी दोबारा उस पर हमला कर सकते हैं। आरोपी जाते समय कहकर गए थे की तू हमें जानता नहीं यदि कोई कार्रवाई की तो जान गंवानी पड़ेगी। जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और उसने 112 नवंबर पर पुलिस को फोन कर सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया।

कैंप थाना प्रभारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की शिकायत पर गौरव, कुनाल व उनके अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *