Lucknow News: वर्दी का रौब दिखाकर ट्रेन में बगैर टिकट यात्रा पड़ेगी महंगी
टिकट मांगने पर पुलिसवालों ने कहा, ट्रेन से फेंक देंगेगत 10 मार्च को अमरनाथ एक्सप्रेस में टीटीई एसी कोच में टिकट चेक कर रहे थे। तीन पुलिसकर्मी बगैर टिकट सवार थे। उनसे टिकट मांगने पर टीटीई का कॉलर पकड़ लिया और ट्रेन से फेंकने की धमकी दी। टीटीई ने डीआरएम से इसकी शिकायत की।
फर्जी मुकदमे में फंसाने का बनाया दबाव
गोरखधाम एक्सप्रेस में एक यात्री की शिकायत पर टीटीई एसी बोगी में पहुचे तो एक पुलिसकर्मी बगैर टिकट वहां बैठा था। उनसे टिकट मांगा गया तो फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं बस्ती में टीटीई ने जीआरपी इंचार्ज से शिकायत की तो पुलिसवालों ने इंचार्ज को भी मुकदमेबाजी में फंसाने की धमकी दी। मामला डीआरएम तक पहुंचा।
रेलवे अफसर बताते हैं कि टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पिछले एक साल में उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडलों में 400 से अधिक बेटिकट पुलिसवालों पर जुर्माना लगाया जा चुका है। बावजूद इसके ऐसे पुलिसवालों की संख्या घटती नहीं दिख रही है। औसतन साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी रोजाना बगैर टिकट सफर कर रहे हैं, जो स्लीपर से लेकर एसी बोगियों तक में यात्रियों की सीटों पर कब्जा कर लेते हैं और शिकायत पर उन्हें धमकाते हैं।