लोकसभा अध्यक्ष ने कोटा में यूथ हॉस्टल का किया लोकार्पण

लोकसभा स्पीकर एवं कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने बुधवार को कोटा में युवा खिलाडियों के लिये नवनिर्मित यूथ हॉस्टल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि 20 वर्ष पहले पूर्व सांसद इज्यराज सिंह ने एक करोड़ की लागत से इसके निर्माण का प्रयास किया था। आज 2.70 करोड की लागत से इसके प्रथम चरण का निर्माण पूरा हुआ है। पहले चरण के लिये कुल 7.50 करोड़ रुपये स्वीकृत हुये हैं। इसका दूसरा चरण जल्द ही प्रारंभ होगा। जिसके लिये दस करोड़ रुपये का बजट और मिलेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि कोटा-बूंदी क्षेत्र के हर युवा का एक ही छत के नीचे सभी तरह के स्पोर्ट्स की आधुनिक सुविधायें मिलें। इसके लिये अगले पांच वर्ष में यहां अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनाने की योजना है। जिससे कोटा में विश्वस्तरीय खेल सुविधाओं व संसाधनों, सिंथेटिक ट्रेक एवं प्रशिक्षण आदि का विस्तार होगा। इस अवसर पर लाडपुरा से भाजपा विधायक कल्पना देवी ने खिलाडियों का सपना पूरा करने के लिये सांसद का आभार जताया। समारोह में एथलीट कोच अजीत घोष, बडी संख्या में युवा खिलाडी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बिरला ने कहा कि हमारे मध्यमवर्गीय खिलाडियों को यहां ठहरने के लिये होटल में रुकना पडता था। युवा एथलीट के मन में टीस थी कि अन्य शहरों की तरह कोटा में भी यूथ हॉस्टल का निर्माण हो। उनका यह सपना पूरा करते हुये मुझे बहुत खुशी है। शहर में प्रत्येक युवा को स्वस्थ बने रहने के लिये सुबह 5-6 बजे खेल मैदान में आकर तन-मन से खेलना चाहिये।
