अंग जनपद की लोकगाथा पर आधारित बिहुला विषहरी मेला 17 अगस्त से
भागलपुर, 16 अगस्त । अंग जनपद की लोक गाथा पर आधारित बिहुला विषहरी अपने आप में एक अनूठी कहानी संजोए हुए हैं। जिसमें चांद सौदागर, बिहुला विषहरी, नाग मनियार और बाला लखेंदार के किरदार मुख्य रूप से दर्शाए गए हैं। जो अंग जनपद की लोक गाथा है। मां बिषहरी बिहुला मेला 17 से 19 अगस्त तक लगने वाली है, जिसकी तैयारी जोरों पर है। प्रशासन द्वारा इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक ओर जहां मां विषहरी की प्रतिमा को मूर्ति कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भगत ने शुक्रवार को गंगा स्नान किया।
शहर में जितने भी विषहरी मंदिर है, आज वहां के पंडित भगत और फूलदरिया गंगा स्नान कर विधि विधान से पूजा प्रारंभ करते हैं। इसी बाबत आज शहर में हर चौक चौराहों पर पंडित भगत और फुलदरिया की भीड़ देखने को मिली। साथ ही श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहा। भागलपुर कचहरी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के दुर्गा स्थान पर भी एक भगत को त्रिशूल लिए साक्षात मां दुर्गा के रूप में देखा गया। लोगों ने विषहरी माता की जय और दुर्गा माता की जय के जयकारे भी लगाए।