• October 23, 2025

न्यायालयों में आज लगेंगे लोक अदालत शिविर

 न्यायालयों में आज लगेंगे लोक अदालत शिविर

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समाधान आपके द्वार योजना के अंतर्गत आज (शनिवार को) प्रदेश के जिला एवं तहसील स्तरों पर सिविल न्यायालय तथा राजस्व न्यायालयों में लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनमें न्याय विभाग, राजस्व, पुलिस, वन, विद्युत एवं नगरीय निकाय के समझौता योग्य तथा प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समझौते से निराकरण किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी बीडी अहिरवाल ने बताया कि इन शिविरों में राजस्व विभाग के फसल हानि के लिए आर्थिक सहायता, बटवारा, बटांकन, तरमीम नक्शा, भूमि का सीमांकन, नामांतरण, उत्तराधिकार, अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण एवं अन्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा विद्युत विभाग की सेवाओं यथा कनेक्शन, बिजली के मीटर संबंधित शिकायत, विद्युत चोरी या अनाधिकृत उपयोग आदि, नगरीय निकाय विभाग के अंतर्गत जलकर, संपत्तिकर, उपभोक्ताकर आदि अन्य करों से संबंधित प्रकरणों एवं सामान्य आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। न्यायालय में लंबित सिविल प्रकरण एवं कुटुंब न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण भी लोक अदालत शिविर के माध्यम से किया जाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *