• July 30, 2025

अमेरिकी महिला से रेप का आरोपित वकील फायरिंग में घायल

 अमेरिकी महिला से रेप का आरोपित वकील फायरिंग में घायल

अजमेर, 26 जुलाई । अमेरिकी महिला से रेप के मामले में गुरुवार रात नया मोड़ आया। आरोपित वकील को फायरिंग में लहूलुहान होने के बाद अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेप के मामले में बूंदी पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर अजमेर के सिविल लाइंस थाना पुलिस को भिजवा दी है।

नसीराबाद थाना एएसआई उगमचंद ने बताया कि नसीराबाद के पास राजगढ़-चैनपुरा में झोपड़ा का बाड़िया निवासी वकील मानव सिंह राठौड़ (43) के गोली लगने की सूचना मिली थी। मानव सिंह के परिजन लहूलुहान हालत में उसे गुरुवार रात अजमेर के पंचशील स्थित क्षेत्रपाल अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मानव ने पुलिस को बयान में बताया कि 12 बोर की बंदूक साफ करते समय फायरिंग हो गई। छर्रे सीने, पैर और हाथ पर लगने से जख्मी हो गया। उगमचंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि अमेरिकी महिला की रिपोर्ट पर आरोपी वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर डिप्टी एसपी नेमीचंद को मामले की जांच सौंपी है। वकील को गोली लगना हादसा है या आत्महत्या का प्रयास? यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका की रहने वाली महिला ने बूंदी थाने में वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। उसने रिपोर्ट में बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती अजमेर के वकील मानव सिंह राठौड़ से हुई थी। फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग होने लगी। आरोप है कि राठौड़ के बुलाने पर वह फ्लोरिडा (यूएसए) से तीन जुलाई को दिल्ली आई। फिर दिल्ली से जयपुर पहुंची। यहां आरोपित मानव के साथ एक होटल में रुकी। यहां उसने रेप किया। इसके बाद वह जयपुर से अजमेर ले गया। वहां भी होटल में रेप किया। इसके बाद उसको झांसा देने के लिए राठौड़ ने अजमेर के किसी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद भी वह लगातार रेप करता रहा।

पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसे करीब 15 दिन तक एक होटल में रखा था। वह जब भी आरोपित से अपने घर ले जाने की बात कहती तो वह टाल देता। एक दिन जिद करके वह मानव के घर पहुंच गई, जहां उसकी पत्नी और बेटा मिले तो उसके शादीशुदा होने की पोल खुल गई। अजमेर के सिविल लाइंस थाना प्रभारी छोटेलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता ने बूंदी में महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई थी, वहां से एफआईआर यहां स्थानांतरित की गई है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *