प्लेन के पार्ट्स ले जा रही लारी ओवरब्रिज में फंसी, घंटों जाम रहा एनएच

जिले के पीपराकोठी मुख्य चौराहा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्थित ओवरब्रिज में प्लेन के पार्ट ले जा रही लारी फंस गई, जिसमें प्लेन के कुछ पार्ट और ओवरब्रिज आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। इससे राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया।
प्लेन के हिस्सों को खोलकर उसे एक लाॅरी ट्रक संख्या (आरजे01 जीबी/8802) पर लादकर असम ले जाया जा रहा था। ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह ओवरब्रिज में सट गया, जिसमें एरोप्लेन का पिछला हिस्सा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और ओवरब्रिज भी थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस और वाहन के स्टाफ ने ट्रक के सभी चक्कों के हवा को निकालकर उसे डाउन किया तथा काफी मशक्कत के बाद उसे ओवरब्रिज से निकाला। इस दौरान लंबे समय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। करीब डेढ़ दो घंटे बाद लाॅरी गंतव्य के लिए रवाना हुआ। तब जाकर राजमार्ग पर आवागमन सामान्य हो सका।
