विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ

लोहरदगा व्यवहार न्यायालय परिसर में 100 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 17 सितंबर से 25 दिसंबर तक 100 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर सह आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत लोहरदगा जिले के प्रत्येक गांव में महिलाओं, बालकों, दिव्यांग जनों, अपराध पीड़ितों, वृद्धजनों,अनुसूचित जनजाति के लोगों एवं अन्य के बीच जाकर के विभिन्न कानूनों, एवं सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी जानी है।
इस कार्यक्रम के तहत प्रभात फेरी निकाला गया जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र बहादुर पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
