एमबीपीजी में दाखिले को आज और कल अंतिम मौका

एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में दाखिले की तिथि दो दिन और बढ़ा दी गयी है। जिन छात्र छात्राओं ने पूर्व में प्रवेश के लिए आवेदन किया है और अब तक प्रवेश नहीं लिया है, वे आज और कल (बुधवार) को प्रवेश ले सकेंगे।
प्रवेश प्रभारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि ऐसे समस्त छात्र-छात्राएं जिन्होंने ऑफलाइन आवेदन किया था, उनकी वरीयता सूची कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इन सभी को कॉलेज के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करते हुए अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन 3 व 4 अक्टूबर को कराने को कहा गया है। इसका समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
