डालसा खूंटी ने चलाया कानूनी जागरुकता अभियान

झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय अभियान के तहत खूंटी बाजार में रविवार को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों की देखभाल और संरक्षण विधेयक 2015, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,बच्चों की तश्तरी सहित अन्य विषयों पर लोगों को जागरूक किया गया।
मौके पर डालसा, खूंटी के सचिव श्री मनोरंजन कुमार ने कहा कि लोगों विशेषकर दूर- दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने बच्चों एवं उनके अभिभावकों को जागरूक करने के लिए उक्त अभियान चलाया जा रहा है। डालसा के एलएडीसी राजीव कमल ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को जागरूक करते हुए आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चों स्वास्थ्य,शिक्षा, पोषण,सुरक्षा एवं विकास संबंधित आवश्यकताओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। कार्यक्रम में सहायक एलएडीसी रविकांत शर्मा, डालस के सहायक कर्मचारी अविनाश भारद्वाज, पीएलवी अंजू कच्छप, हलधर कुमार ठाकुर, चंदन कुमार, ज्योति भेंगरा सहित शामिल थे।
