किसान सभा उधमपुर द्वारा बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर किया विचार विमर्श

किसान सभा उधमपुर की एक बैठक प्रधान अनंत राम तथा उप प्रधान राजा ज्ञान सिंह भमागी की देखरेख में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समस्याओं को उठाया गया।
इस अवसर पर कहा गया कि रोशनी एक्ट के अधीन किसानों को लगभग 20 लाख कनाल भूमि पैसा लेकर दी गई थी परंतु यह भूमि अब वापस ली गई है और जो पैसा सरकार ने लिया था वह भी वापस नहीं किया गया है। भूमि को वापस लेने से हजारों किसान बेरोजगार हो गए हैं। वह यहां पर खेती करते थे तथा पशु पालते थे परंतु अब उन्हें भूखे मरने की नौबत आ गई है।
उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी भूमि को वापस किया जाए जिससे पैदावार भी बढ़ सके तथा किसान उसके द्वारा अपने परिवार को भी पाल सकें। बैठक में कहा गया कि दिव्यांग, विधवा तथा वृद्ध लोगों को जो सरकार की ओर से पेंशन दी जाती है वह भी पिछले चार-पांच माह से नहीं दी गई है उसे शीघ्र दिया जाए। इसके अलावा यह भी कहा गया कि सभी सेवाएं ऑनलाइन की गई हैं जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट डोमिसाइल, जमाबंदी, लैंड रिकॉर्ड आदि ले सकते हैं परंतु उनमें रेट निश्चित ना होने के कारण गरीब लोगों से काफी पैसे लिए जाते हैं। उन्होंने इसके लिए रेट तय करने की मांग की।
