• October 16, 2025

मुजफ्फरपुर के भीखनपुर से अपह्रत स्कूली छात्र श्लोक की तीन दिन सकुशल बरामदगी

 मुजफ्फरपुर के भीखनपुर से अपह्रत स्कूली छात्र श्लोक की तीन दिन सकुशल बरामदगी

मुजफ्फरपुर के भीखनपुर से अपह्रत स्कूली छात्र श्लोक तीन दिन बाद गुरुवार सुबह सीतामढ़ी से बरामद हुआ है। मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर एनएच-57 किनारे से अपह्रत दस वर्षीय श्लोक को पुलिस ने तीन दिनों बाद सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर से बरामद किया है।

दो दिनों तक अपराधियों के बराबर बदल रहे लोकेशन के बाद भी पुलिस काफी मशक्कत के बाद उसे बरामद किया है। श्लोक के बरामदगी के लिए पुलिस मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी के साथ ही नेपाल सीमा तक छापेमारी करती रही। सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह और नगर डीएसपी की टीम के नेतृत्व में एसआईटी की टीम ने उपलब्धि हासिल की है।

एसएसपी राकेश कुमार ने फोन पर बताया कि अपराधियों के बराबर बदल रहे लोकेशन को लेकर थोड़ा विलंब हुआ। लेकिन बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि भीखनपुर हाइवे किनारे बसे मुहल्ले से बाइक सवार दो अपराधियों ने दस वर्षीय किशोर श्लोक का अपहरण कर लिया था। अपरहरण बस स्टॉप के प्वाइंट से किया गया था। श्लोक पप्पू सिंह का लड़का है।

पप्पू सिंह ने पुलिस को बताया था कि उसका बच्चा भीखनपुर स्थित पेंगुइन स्कूल में तीसरे वर्ग में पढ़ाई करता है। वह स्कूल वैन से स्कूल आता-जाता है। तीन दिन पहले शाम तक घर नहीं लौटने पर उसने स्कूल वैन के चालक से मोबाइल पर संपर्क किया। ड्राइवर ने स्टॉप प्वाइंट पर छोड़ने के बारे में बताया। इसके बाद वह तहकीकात करने लगें। कहीं पता नहीं चलने पर पप्पू सिंह ने पुलिस का सहयोग लिया। पूरे कांड का उद्भेदन मुजफ्फरपुर एसएसपी थोड़ी देर बाद प्रेसवार्ता के दौरान खुद ही करेंगें।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *