कोहरे के चलते जनता एक्सप्रेस, दिल्ली-बरेली, काठगोदाम- दिल्ली, लालकुआं एक्सप्रेस हुई निरस्त
कोहरा के चलते निरस्त चल रहीं ट्रेनों के बहाल होने में अभी समय है जबकि मुरादाबाद रेल मंडल मुख्यालय से होकर आने-जाने वाली ट्रेनों में इन दिनों भीड़ बढ़ गयी है। शनिवार को कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के नहीं चलने का भी रेल सेवा पर व्यापक असर देखा गया।
शनिवार को लालकुआं एक्सप्रेस, रामनगर लिंक, जनता एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली एक्सप्रेस और काठगोदाम-दिल्ली मेल को अचानक निरस्त कर दिया गया है। उधर, हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस के यात्रियों को नौ घंटे इंतजार करना पड़ा। अंत्योदय एक्सप्रेस की प्रतीक्षा में भारी संख्या में यात्री स्टेशन पर बैठे रहे। हिमगिरि, दून और श्रमजीवी एक्सप्रेस के यात्रियों ने रेल प्रबंधन से सेवा में रुकावट को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है। उत्तरांचल संपर्क क्रांति के दोनों फेरे निरस्त होने से भी यात्री परेशान हुए। नई दिल्ली से चलने वाली काशी विश्वनाथ के निरस्त होने से मुख्य रूप से वाराणसी जाकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने वाले यात्रियों नाराजगी छा गई। जनसेवा एक्सप्रेस को रेल प्रबंधन ने निर्धारित रूट से डायवर्ट कर दिया है। सीतापुर-लखनऊ सेक्शन में रेल पटरी मरम्मत की वजह से जननायक एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाया जा रहा है।


