• October 16, 2025

खड़गे और गहलोत ने एसएमएस में भर्ती एईएन से पूछी कुशलक्षेम

 खड़गे और गहलोत ने एसएमएस में भर्ती एईएन से पूछी कुशलक्षेम

जयपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब दो साल से एसएमएस अस्पताल में भर्ती बिजली विभाग के एईएन हर्षादिपति से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी।

उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी में एईएन हर्षादिपति ने दो वर्ष विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, एक स्थानीय पार्षद रिश्तेदार समीर खान और 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ डिस्कॉम कार्यालय में आकर उनके साथ जबरदस्त मारपीट करने का आरोप लगाया था। जानलेवा मारपीट से घायल एईएन हर्षादिपति तब से ही इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं।

हर्षादिपति ने अपने बयान में आरोप लगाया कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने उन्हें लाठी-डंड़ों से मारा और जातिसूचक गालियां दीं। बयान के आधार पर पुलिस ने विधायक और अन्य के खिलाफ मारपीट, राजकार्य में बाधा और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। विधायक मलिंगा ने मामले में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए मामले की जांच के बाद सच्चाई सामने आने की बात कही थी। आरोप प्रत्यारोप के बाद कांग्रेस ने मलिंगा को टिकट नहीं दिया तो वे भारतीय जनता पार्टी से बाडी विधानसभा क्षेत्र से टिकट लाने के सफल रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *