खाई में गिरकर एक व्यक्ति की मौत

जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनि की रेती क्षेत्र की चौकी ब्यासी अंतर्गत गुलर में एक व्यक्ति के खाई में गिर जाने के उपरांत उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।
थाना मुनि की रेती प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को गूलर के निकट खाई में एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया, जहां एसडीआरएफ प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवान के नेतृत्व में रेस्क्यू अभियान चलाया गया ।जिसने खाई में 100 मीटर नीचे उतर कर देखा कि खाई में पडे़ व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। इसके बाद टीम ने व्यक्ति के शव को रोप और स्ट्रेचर की मदद से खाई से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के लिए शव को ब्यासी पुलिस चौकी को सौपा गया, जिसने आसपास क्षेत्र में की गई जानकारी के बाद उसकी पहचान लाल सिंह राणा निवासी फरीदाबाद के रूप में की है ।
