भूस्खलन से एक नेपाली की मौत

केदारनाथ में लिंचोली के निकट बदल फटने से कई टेंट जमींदोज हो गए। इसमें दबने से एक नेपाली की मौत हुई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया कि लिंचोली क्षेत्र अंतर्गत आज प्रातः अतिवृष्टि होने के कारण खाली कैंप से पहाड़ी की तरफ गधेरे में नेपाली बसावट में मलबा आने से 27 वर्षीय कपिल बहादुर पुत्र कालू बहादुर मूल निवासी कैलाली आंचल शेती, नेपाल की मलबे में दब गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस बल के साथ रेस्क्यू टीम ने मौके से उपरोक्त व्यक्ति को ढूंढा गया जो मृत अवस्था में मलबे में दवा पाया गया जो अपने बच्चों और पत्नी के साथ अस्थाई टेंट में सोया था। बाकी सभी परिजन सुरक्षित पाए गए। मृतक के शव को उसके परिजनों के समक्ष आवश्यक कार्रवाई को थाना सोनप्रयाग भिजवाया जा रहा है।
