आवारा पशुओं को बचाने के चक्कर में पुलिस की जीप दुर्घटनाग्रस्त, तीन जवान घायल
जिला कांगड़ा के पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर स्थित कस्बा बटाहड़ी में एक सड़क हादसे में पुलिस के तीन जवान घायल हुए हैं। हादसा आवारा पशुओं को बचाते हुए पेश आया। मंगलवार बीती देर पुलिस थाना फतेहपुर की गाड़ी बेसहारा पशुओं को बचाते-बचाते पेड़ से टकराकर पलट गई। गाड़ी में सवार तीन पुलिस जवान घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार और राजीव कुमार मौजूद थे। थाना प्रभारी के अनुसार, वह सभी कृषि मंत्री चंद्र कुमार को लेने टैरेस गए थे कि वापस लौटते वक्त उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। थोड़ी देर बाद मंत्री चंद्र कुमार की गाड़ी भी वहां आकर रुकी और बड़ी मुश्किल से तीनों पुलिस कर्मचारियों को गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकालकर अस्पताल लाया गया। फिलहाल तीनों जवान खतरे से बाहर हैं। वहीं इस हादसे में पुलिस की जीप को भी काफी नुकसान पंहुचा है।




