• January 1, 2026

कांगड़ा जिला में बनेगी वाॅटर स्पोर्ट्स एंड अलाइड ऐक्टिविटीज़ सोसायटी

 कांगड़ा जिला में बनेगी वाॅटर स्पोर्ट्स एंड अलाइड ऐक्टिविटीज़ सोसायटी

जिला कांगड़ा में वाॅटर स्पोर्ट्स तथा उससे जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा उनके संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा एक सोसायटी गठित की जा रही है। ‘डिस्ट्रिक्ट वाॅटर स्पोर्ट्स एंड अलाइड ऐक्टिविटीज़ सोसायटी’ के नाम से बनने वाली यह सोसायटी जिले भर में जल क्रीड़ा, उससे जुड़ी साहसिक एवं अन्य गतिविधियों का संचालन करेगी। शनिवार को उक्त सोसायटी के गठन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधीश कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल ने यह जानकारी दी।

उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला कांगड़ा को राज्य की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। जिसके चलते पौंग क्षेत्र में जल क्रीड़ा और उससे संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश हैं कि पौंग क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से पहले से निर्मित या स्थापित एसेट्स का सही उपयोग किया जाए। जिससे पर्यटन गतिविधियों के संचालन में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित होने के साथ क्षेत्र के युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।

स्थानीय लोग बनेंगे सहभागी

उपायुक्त ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के संचालन में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह सोसायटी गठित की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि जिले में पर्यटन गतिविधियों के संचालन में जहां स्थानीय लोगों की सहभागिता होनी चाहिए, वहीं इन गतिविधियों के विकास में भी स्थानीय लोगों और पर्यटन कारोबारियों का सहयोग लिया जाए।

पूरे जिले की वाॅटर एक्टिविटीज़ होंगी संचालित

जिलाधीश ने कहा कि यह सोसायटी पौंग क्षेत्र में वाॅटर स्पोर्ट्स और उससे जुड़ी तमाम गतिविधियों के संचालन से अपने कार्य की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद जिले भर में होने वाली तमाम वाॅटर स्पोटर््स एक्टिविटीज़ का संचालन इस सोसायटी के माध्यम से ही किया जाएगा।

यह रहेंगी गतिविधियां

डाॅ. निपुण जिंदल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट वाॅटर स्पोर्ट्स एंड अलाइड ऐक्टिविटीज़ सोसायटी पौंग क्षेत्र में पर्यटन, नौकायन, जल क्रीड़ा से जुड़ी गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगी। क्षेत्र में वाॅटर स्पोर्ट्स और अन्य पर्यटन गतिविधियों के लिए उपयोग में आने एसेट्स, उपकरण, भवन और जरूरी स्टाॅक सोसायटी के अधिकार में रहेंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों के संचालन के लिए आवश्यक कर्मियों की नियुक्ति और उससे जुड़े निर्णय सोसायटी के द्वारा ही लिए जाएंगे। उन्होेंने बताया कि सोसायटी अपनी सभी गतिविधियों का संचालन और रेगुलेट एचपी वाटर स्पोर्ट्स और संबद्ध गतिविधियां नियम, 2021 के तहत करेगी।

सोसायटी में होंगे सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य

उपायुक्त ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट वाॅटर स्पोर्ट्स एंड अलाइड ऐक्टिविटीज़ सोसायटी में दोनों सरकारी और गैर-सरकारी सदस्य रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें जहां एक तरफ प्रशासन और पर्यटन से जुडे़ सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारी सम्मिलित होंगे, वहीं स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि और पर्यटन से जुड़े हितधारक गैर-सरकारी सदस्य के रूप में सोसायटी में रहेंगे। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कांगड़ा इस सोसायटी के अध्यक्ष होंगे तथा एसपी कांगड़ा, एडीएम, डीटीडीओ, सीएमओ, डीएफओ वाइल्ड लाइफ, जिला खेल अधिकारी तथा देहरा, फतेहपुर, जवाली के एसडीएम और फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, देहरा के बीडीओ सोसायटी के सरकारी सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि गैर-सरकारी सदस्यों में स्थानीय पंचायतों के प्रधान, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष, ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष और पंजीकृत आॅपरेटर रहेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *