जिंदल के एजीएम के बेटे शेखर की लाश का हुआ रेस्क्यू, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव
जिंदल के समीप टीपाखोल डेम में डूबे युवक की रविवार सुबह गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल लिया गया है। शनिवार देर शाम जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था, जो नहाने के दौरान डूब गया। जिसके बाद दोस्तों ने इसकी सूचना कोतरा रोड पुलिस को दी। अंधेरा होने के कारण शव का रेस्क्यू कार्य नहीं हो सका था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जेपीएल तमनार के एजीएम अजय शर्मा का 25 वर्षीय पुत्र शेखर शर्मा शनिवार देर शाम दोस्तों के साथ पार्टी मनाने पहुंचा था, जो नहाने के दौरान डेम में डूब गया था। मौके पर जब पुलिस पहुंची तब तक अंधेरा घिर चुका था। इसलिए शव का रेस्क्यू नहीं हो सका। बहरहाल रविवार सुबह पुलिस और गोताखोरों की टीम ने डेम में डूबे युवक की लाश को बाहर निकाला। मृतक युवक बेहतर तैराक था फिर भी वह डेम में डूब गया। फिलहाल कोतरा रोड पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ में रहने वाला युवक रायगढ़ ट्रक के जरिये पहुंचा था। पिछले चार दिनों से वह रायगढ़ में था, लेकिन इसकी कानों कान जानकारी परिजनों को नहीं थी। हादसे के बाद जिंदल पतरापाली के दोस्तों ने ही पुलिस और परिजनों को मामले की खबर दी। जानकारी के अनुसार मृतक नशे का आदी था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।



