• October 16, 2025

जिले के 17 नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर को आईजी ने स्टार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

 जिले के 17 नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर को आईजी ने स्टार एवं प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

 जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में गुरुवार को खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में पिपिंग समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पुर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद, चौधरी पुलिस कप्तान डा. इनाम उल हक मेगनू एवं डीएम श्रीकांत शास्त्री उपस्थित रहें। इस समारोह में 17 नवप्रोन्नत निरीक्षक (इंस्पेक्टर)को आईजी सुरेश प्रसाद के हाथों स्टार प्रदान एवं प्रस्सति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुल 17 अवर निरीक्षक पद से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन पाने वालों में सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, पहाडकट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अवर निरीक्षक संजीव कुमार, वेदान्त सिंह, शिव कुमार प्रसाद, बीबीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार राम, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकवाल अहमद खान, अवर निरीक्षक नंद किशोर सहनी, कुंदन कुमार चौधरी, अजीत कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार, कुन्दन कुमार,राकेश कुमार एवं तरूण कुमार तरुणेश शामिल हैं। इन सभी अवर निरीक्षक को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली और समारोहपूर्वक सम्मानित हुए।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *