• December 27, 2025

जापान में नए साल पर आए भूकंप से इशिकावा प्रांत में जान-माल की बड़ी क्षति,मलबे से अब तक 180 शव निकाले गए

 जापान में नए साल पर आए भूकंप से इशिकावा प्रांत में जान-माल की बड़ी क्षति,मलबे से अब तक 180 शव निकाले गए

जापान में नए साल के दिन आए शक्तिशाली भूकंप के बाद लगी आग से इशिकावा प्रांत में भारी तबाही हुई है। सैकड़ों आवास और दुकानें धराशायी हो गई हैं। पुलिस लापता लोगों की तलाश कर रही है। इस प्रांत में अब तक 180 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।

स्थानीय अखबार द जापान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने मंगलवार को इशिकावा प्रांत में आग से तबाह हुए बाजार के जले हुए अवशेषों को खंगाला। इस दौरान कई शव बरामद हुए। अधिकारियों ने कहा कि आपदा में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 180 हो गई है। इनमें वाजिमा शहर के 81 लोग भी शामिल हैं। वाजिमा मॉर्निंग मार्केट में लगभग 100 बचावकर्मियों ने लापता लोगों की तलाश की।

रिपोर्ट के अनुसार, बर्फबारी, बारिश और गिरते तापमान ने इशिकावा में राहत प्रयासों को जटिल बना दिया है। उल्लेखनीय है कि पहली जनवरी को 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद 1,200 से अधिक झटके महसूस किए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *