बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा और हमले बडी साज़िश का हिस्सा : प्रवीण
अररिया, 12 अगस्त। महजबी कट्टरपंथी ताकतों द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर जारी हिंसक हमले, अत्याचार, मठ मंदिरों में तोड़फोड़, महिलाओं के साथ बलात्कर की घटना को जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने अक्षम्य कृत्य बताया और बड़ी साजिश का हिस्सा करार देते हुए कड़ी निंदा की है।साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले मामले में भारत मे कांग्रेस सहित विपक्षी दलों की चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने जिलाध्यक्ष उमेश राणा एवं जिला संयोजक संदीप कुमार के साथ ये बातें प्रेस वार्ता में कही।प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बांग्लादेश में जारी कृत्य पर रोक लगाने के साथ हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार सहित यूएनओ से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की।
उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दू,बौद्ध एवं अन्य अल्पसंख्यक की सुरक्षा पर जोड़ देते हुए कहा कि कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों को सिर्फ गाजा और फिलस्तीन की चिंता है।बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार की नही। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बांग्लादेश की हिंदुओं की मानवाधिकार स्थिति पर चिंता जताते हुए भारत सरकार से भारत और बांग्लादेश की 4096 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा को पाकिस्तान की सीमा के समान मजबूत करने पर बल दिया।