• January 3, 2026

जमीनी विवाद में दिन दहाड़े युवक की सिर व मुंह कुचलकर हत्या, आरोपित फरार

 जमीनी विवाद में दिन दहाड़े युवक की सिर व मुंह कुचलकर हत्या, आरोपित फरार

जिले में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष से महिला-पुरुषों ने मिलकर लाठी-डंडे व फरसे से हमला बोलकर दूसरे पक्ष के एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।

गाजीपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर लोदियानी गांव में शनिवार सुबह करीब 09 बजे पुरानी जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। कस्बे के रहने वाले रामू हाड़ा (40) पुत्र इंद्रजीत पर दूसरे पक्ष के महिला पुरुषों ने लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया। बेरहमी से पिटाई करने के बाद युवक का सिर व मुंह कुचलकर हत्या कर दी। हत्या उस समय हुई जब खेत में मजदूर गेहूं काट रहे थे। मजदूरी कर रहे लोग डर की वजह से मौके से भाग गए।

हत्या की सूचना पर पुलिस बल के साथ अधिकारी व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हत्या के बाद सभी हमलावर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि हमलावर में एक व्यक्ति त्रिहारी निवासी असोथर जोकि अपनी बेटी-दामाद के घर पर रहता था। सुबह खेत में गेहूं काटने को लेकर झगड़ा हुआ। हत्या के बाद सभी आरोपी मौक से फरार हो गए।

थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट पीटकर हत्या की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *