इनर व्हील क्लब उधमपुर ने हायर सेकेंडरी स्कूल जिब बड़ोला में बांटे स्वेटर
इनर व्हील क्लब उधमपुर के सदस्यों ने शताब्दी वर्ष को मनाते हुए बुधवार को शहीदी दिवस पर जिला सचिव प्रीति खजूरिया के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल बडोला, जिब, उधमपुर में किंडरगार्टन के छात्रों और कुछ वरिष्ठ छात्रों को गर्म वर्दी, स्वेटर वितरित किए। इसके अलावा उधमपुर में स्थित अनाथाश्रम, सरकारी गर्ल्स मिडल स्कूल जखैनी, बाल आश्रम जिब में वर्दी के स्वेटर बांटे। डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी प्रीति खजूरिया ने बताया कि इस वर्ष इंटरनेशनल इनर व्हील क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर भारत में भी 27 अलग-अलग जिलों में समाज के लिए कार्य करके जश्न मना रही है। इसी के तहत उनकी डिस्ट्रिक 307 के 68 इनर व्हील क्लब्स भी कार्य कर रहें हैं। इनर व्हील क्लब उधमपुर ने सरकारी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर बांटे।
प्रीति खजूरिया ने यह भी बताया कि हर वर्ष उनको एसोसिएशन प्रेसिडेंट द्वारा अलग थीम दिया जाता है जिस पर मेंबर्स कार्य करते हैं।
वहीं क्लब की प्रेजिडेंट नीलू गंडोत्रा ने कहा कि उनके क्लब ने 150 स्वेटर्स विभिन्न स्कूलों में स्वेटर वितरित कर दिए हैं और अपने कार्यकाल के पूरा होने तक कुछ और भी प्रॉजेक्ट करेंगे। इसके अलावा उनके क्लब ने स्कूलों में आई चैकअप कैंप लगवाए, जूते और कापियां भी वितरित कीं जिस पर अभी तक 45,000 की राशि खर्च कर दी गई है।
स्कूल की प्रिंसिपल प्रतिभा गुप्ता ने क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनको आशा है कि इनर व्हील क्लब आगे भी ऐसे ही सरकारी स्कूलों में जरुरतमंद बच्चों की मदद के लिए कार्य करते रहेंगे।
मौके पर इनर व्हील की रेनू खन्ना, मंजू शर्मा, हरप्रीत कौर, मंजू बरु, गीता राजा, आदि मेंबर्स मौजूद रहे।




