औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगी जमीन, रोजगार को लगेंगे पंख

अब मीरजापुर में जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र को पंख लगेंगे। इसके लिए उद्योग विभाग ने वाराणसी-चुनार मार्ग पर 85 व 175 हेक्टेयर की दो जमीन यानी कुल 210 हेक्टेयर भूमि चिह्नित किया है। यदि यहां पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किया जाए तो जनपद को फायदा तो होगा ही, वाराणसी से सटे होने के कारण वहां के उद्यमियों को भी सीधा फायदा मिलेगा। इसके अलावा इकाइयों के स्थापित होने के साथ रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
उद्योग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक मीरजापुर में उद्योग व इकाईयों की स्थापना में तेजी लाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही। किसी भी उद्यमियों के लिए बड़ी इकाईयां स्थापित करने के लिए करीब 1500 से 10 हजार वर्ग फीट तक भूमि की जरूरत पड़ती है यानी करीब एक हेक्टेयर। वहीं छोटी इकाई 1500 वर्ग फीट में आसानी से स्थापित हो जाती हैं। चूंकि वाराणसी-चुनार मार्ग कनेक्टिविटी के मामले में बेहतर तो है ही, वाराणसी से सटे होने के कारण इसका महत्व ज्यादा बढ़ जाता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां वाराणसी से दूरी भी 40 से 45 किमी के आसपास है। ऐसे में उद्यमियों को दोहरा लाभ मिलेगा।
85 व 175 हेक्टेयर जमीन चिन्हित
संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेंद्र कुमार ने बताया कि चुनार में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना के लिए 85 व 175 हेक्टेयर की दो जमीनों को चिह्नित किया गया है। यह मीरजापुर के साथ वाराणसी के उद्यमियों के लिए भी लाभदायक साबित होगा।
