• December 31, 2025

इंदौर से 1344 भाजपा कार्यकर्ता आज श्री रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे अयोध्या

 इंदौर से 1344 भाजपा कार्यकर्ता आज श्री रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे अयोध्या

श्री राम दर्शन अभियान के अंतर्गत भाजपा इंदौर महानगर द्वारा विधानसभा, मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को विशेष आस्था-स्पेशल ट्रेन से अयोध्याधाम में श्री रामलला के दर्शन कराने के लिए आज (शनिवार को) अयोध्या ले जाया जाएगा। इंदौर महानगर के 28 मंडल, वार्ड एवं बूथ स्तर के कुल 1344 कार्यकर्ता आज अयोध्या के लिए रवाना होंगे।

श्री राम दर्शन अभियान के नगर संयोजक गोपाल गोयल ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार भाजपा इंदौर महानगर के विधानसभा, मंडल , वार्ड एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता अयोध्या जी में नवनिर्मित दिव्य-भव्य राममंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा इसके लिए “आस्था-स्पेशल-ट्रेन” की विशेष व्यवस्था की गई है।

ट्रेन पूरी स्लीपर कोच है, जिसमें ओड़ने, बिछाने की सामग्री, भोजन, अल्पाहार की पूर्ण व्यवस्था रहेगी। इसमें कुल 1344 कार्यकर्ता जा रहे हैं। ट्रेन दोपहर एक बजे इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक से प्रस्थान करेंगी तथा उज्जैन-नागदा- रतलाम- झांसी -कानपुर-लखनऊ होते हुए अयोध्या जाएगी।

ट्रेन 11 फरवरी को प्रातः 11:00 पर अयोध्या पहुंचेगी, जहां “नव अयोध्या परिसर”, टेंट सिटी , हाईवे एनएच 27 में सभी के रुकने की व्यवस्था की गई है, जिसमें भोजन, अल्पाहार, मंदिर भ्रमण अयोध्या रेलवे स्टेशन से विश्राम परिसर तक एवं वापसी व्यवस्था उप्र सरकार द्वारा सभी को प्रदाय की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सभी दर्शनार्थी कार्यकर्ता 12 फरवरी को प्रातः 6:00 बजे नवनिर्मित राममंदिर में मंगल आरती में सम्मिलित होकर विशेष दर्शन करेंगे तथा इसी ट्रेन से 12 फरवरी की रात्रि नौ बजे अयोध्या जी से इंदौर के लिए प्रस्थान कर 13 की रात्रि आठ बजे इंदौर पहुंचेंगे। सभी कार्यकर्ता अपने समूह के साथ पूरी यात्रा के दौरान ढोल मंजीरे बजाते हुए भजन कीर्तन करेंगे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *