• October 16, 2025

इंडियन कोस्ट गार्ड ने किया ऐसा कमला, चीन भी हो गया फैन; जता रहा आभार

सीमा विवाद और पाकिस्तान के हिमायती होने के चलते भारत के साथ चीन के संबंध तनावपूर्ण ही बने रहते हैं। हालांकि भारतीय तटरक्षक बलों की सतर्कता और मदद की भावना से चीन भी प्रभावित है। केरल के तट के पास सिंगापुर के एक शिप एमवी वैन हाई 503 में विस्फोट और आग लगने के बाद भारतीय तटरक्षक बलों ने तुरंत अपने शिप का काम पर लगा दिया और आग पर काबू पा लिया गया। इस शिप के चालक दल में चीन के नागरिक भी शामिल थे। भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भारतीय नौसेना और मुंबई तटरक्षक बल का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि इस शिप में कुल 22 चालक दल के सदस्य थे चिनमें से 14 चीन के थे। केरल के अझिक्कल से 44 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर शिप में आग लग गई थी। कोलंबो से न्हावा शेवा के सफर के दौरान शिप में आग लग गई थी। इस दुर्घनटा में कम से कम चार क्रू मेंबर लापता हो गए और पांच लोग घायल हुए हैं। यह शिप एक कंटेनर्स लेकर जा रहा था। शिप में आग लगने के बाद आईसीजीएस राजतूत, आईसीजीएस अर्णवेश और आईसीजीएस सचेत को तुरंत रवाना किया गया।

इंडियन कोस्ट गार्ड ने बताया था कि सिंगापुर के झंडे वाले एमवी वैन हाई 503 को तुरंत सहायता दी गई। आईसीजी एयरक्राफ्ट ने एयर ड्रॉपेबल के जरिए आग बुझाई। वहीं सहायता के लिए भारतीय तटरक्षक बल की चार शिप तुरंत रवाना की गई थीं। बताया गया कि शिप के बीच में कंटेनर बे में आग लगी थी। आग पर काबू पा लिया गया इसके बाद भी काला धुआं उठता रहा। कोस्ट कार्ड ने बताया कि समुद्र प्रहरी और सचेत बाउंड्री कूलिंग के काम में लगे हैं। वहीं आईसीजी शिप समर्थ को भी तैनात किया गया है।

सबीच मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि आईएनएस सूरत के जरिए लाए गए 18 सदस्यों में से दो गंभीर रूप से घायल हैं वहीं चार को मामूली चोटें आई हैं जबकि 12 अन्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को एजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *