• December 30, 2025

प्रेस क्लब में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 प्रेस क्लब में उल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

प्रेस क्लब हरिद्वार में  77वां स्वतंत्रता दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब परिसर में अध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया और महामंत्री मनोज सिंह रावत में झंडारोहण किया। क्लब के सभागार में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।

इस दौरान वक्ताओं ने आजादी के 77 वर्षों में हुई तरक्की और भारत की एकता और अखंडता की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। सभी ने एकजुट होकर देश और प्रेस क्लब की एकता तथा प्रगति के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया। इस दौरान मेहताब आलम, सुदेश आर्य, राधिका नागरथ,प्रदीप जोशी, डॉ हिमांशु द्विवेदी तथा बृजेंद्र हर्ष के गीतों और कविताओं ने समा बांध दिया ।

इस अवसर पर प्रोफेसर पीएस चौहान, डॉ रजनीकांत शुक्ल, सरदार रघुवीर सिंह, सुनील दत्त पांडे, राजेश शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, अश्वनी अरोड़ा, रत्नमणि डोभाल, त्रिलोकचंद भट्ट, प्रदीप जोशी, दीपक नौटियाल, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, टी सी भट्ट ने विचार रखें।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *