• January 3, 2026

हिरासत में पुलिस पर गोली चलाने वाला हत्याभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दो अन्य भी गिरफ्तार

 हिरासत में पुलिस पर गोली चलाने वाला हत्याभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दो अन्य भी गिरफ्तार

युवक की अपहरण के बाद बेहोशी के इंजेक्शन लगाकर हत्या करने के मामले के तीन आरोपियों को नन्दग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया और पूछताछ की। हत्या में प्रयुक्त बेहोशी के इंजेक्शन बरामद कराने के लिए जब एक आरोपी को पुलिस ले जा रही थी, तभी आरोपी ने पुलिस टीम को चकमा देते हुए गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी करवाई की और उसे गिरफ्तार किया।

एसीपी नंदग्राम सूर्य बली मौर्य ने शनिवार रात को बताया कि नंदग्राम निवासी देवेंद्र ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पिता योगेश की कुछ लोगों ने अपहरण के बाद बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर हत्या कर दी। पुलिस ने चार आरोपितों में से तीन को हनुमान चौक से अग्रवाल हाईट जाने वाले कच्चे-पक्के रास्ते से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित विकास ने बताया कि घटना में प्रयुक्त गाड़ी उसने छिपा कर मोरटी गांव के पीछे नवनिर्मित बाइपास रोड की सर्विस रोड पर झाड़ियों में खड़ी है, जिसमें वह मृतक को लगाया गया इन्जेक्शन (बेहोश करने वाली दवाई) भी पड़ी है, जिसको वो साथ जाकर बरामद करा सकता है। विकास को साथ लेकर उसके बताये स्थान पर पहुंचे तो विकास ने आगे बढ़कर गाड़ी दिखायी तथा गाड़ी की चाबी पहिये के पास रखी ईंट के नीचे से निकालकर, गाड़ी खोली और झटके से उसमें घुसा और ड्राइविंग सीट के नीचे से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसपर पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी करवाई की और विकास के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *