नूरपुर के एक होटल में वेश्यावृति के मामले में होटल मालिक और मैनेजर गिरफतार

कांगड़ा जिला के नूरपुर पुलिस थाना के तहत एक निजी होटल में महिला से वेश्यावृति करवाने के मामले में पुलिस ने होटल के मालिक राजीव पठानिया सहित मैनेजर सूर्यकांत निवासी बासा बजीरा नूरपुर को गिरफतार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक महिला को भी रेस्क्यू किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ इम्मोरल ट्रेफिक प्रीवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नूरपुर के समीप बाड़ी खड्ड में एक निजी होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने होटल से एक महिला को रेस्क्यू किया जिससे वेश्यावृति का धंधा करवाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस टीम ने होटल के मालिक और मैनेजर को गिरफतार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
