कंटेनर से 10 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी, गद्दों की आड़ में की जा रही थी गुजरात तस्करी

जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस की अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीती रात्रि को रतनपुर बॉर्डर पर एक कंटेनर में 10 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार क़िया है। पुलिस अवैध शराब तस्करी को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया के निर्देशन में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबीरी सूचना पर शनिवार देर रात्रि को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर रतनपुर चौकी के निकट नाकाबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर तरफ से एक कंटेनर आता हुआ नजर आया जिसे रूकवाया गया। कंटेनर में गद्दे भरे हुए थे जिसे हटा कर देखा तो गद्दों की आड़ में अवैध शराब के कार्टन भरे हुए नजर आये जिस पर पुलिस ने चालक ताज मोहम्मद पुत्र अहमद खान निवासी गाँव खानपुर घाटी पुलिस थाना पिनगुआ जिला नूह मेवात हरियाणा मय कंटेनर को जब्त कर थाने लाकर खड़ा करवाया। पुलिस ने शराब के कार्टन को नीचे उतारकर गिनती करने पर 150 कार्टन अवैध शराब पाई गई। जब्त की गई शराब की बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर रही है।
