• December 28, 2025

गुजरात सीमा पर अवैध शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

 गुजरात सीमा पर अवैध शराब जब्त, दो आरोपित गिरफ्तार

जिले के काकनवानी थाना क्षेत्र से लगे गुजरात प्रान्त के सीमावर्ती ढेबर रोड़ पर आज गुरुवार सुबह एक कार से अवैध शराब की 74 पेटी बरामद की गई है। पुलिस जानकारी अनुसार मामले में दो आरोपितोंं को गिरफतार कर उनके विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। कार सहित बरामद शराब का अनुमानित मूल्य रूपए 13 लाख बताया गया है।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला रवीन्द्र राठी ने मामले में दी गई जानकारी में आज गुरुवार को बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक अगम जैन के मार्ग दर्शन में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सक्रिय पुलिस को आज गुरुवार अलसुबह गुजरात प्रान्त के सीमावर्ती ढेबर रोड़ पर अवैध शराब परिवहन संबंधी सूचना मिली थी। एवं मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी तारा मण्डलोई की अगुवाई में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, ओर सूचना के आधार थाना काकनवानी पुलिस टीम जब गुजरात सीमा पर ढेबर रोड़ पहुची, तो वहां मुखबिर द्वार बताया गया एक कार आती हुई दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 74 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब गोवा व्हिस्की पाई गई। जिसे वाहन सहित विधिवत रूप से जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद कार सहित शराब का अनुमानित मूल्य 13 लाख है, जिसे विधिवत रूप से जप्त कर लिया गया है।

थाना प्रभारी काकनवानी तारा मंडलोई ने गुरुवार दोपहर को बताया कि शराब का अवैध रूप से परिवहन कर गुजरात की ओर ले जा रहे आरोपितोंं शाहरूख पुत्र जफर खान निवासी ग्राम चरेल हाल मुकाम मदरानी, व रवि पुत्र रमेश प्रजापत निवासी ग्राम मदरानी को गिरफतार कर लिया गया है, एवं उक्त दोनों आरोपितों के विरूध्द अपराध क्रमांक 363/2023 एवं आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 36, 46 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना मैं लिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *