• October 18, 2025

उत्तराखंड का आईएफएमएस सिस्टम अब मोबाइल पर भी

 उत्तराखंड का आईएफएमएस सिस्टम अब मोबाइल पर भी

आईएफएमएस पोर्टल के प्रयोग कर्ताओं को सुविधा देने के लिए वित्त विभाग उत्तराखंड के मार्गदर्शन में निदेशक कोषागार पेंशन और हकदारी उत्तराखंड ने वित्तीय डाटा सेंटर के कार्मिकों के प्रयासों से एक महत्वपूर्ण आईएफएमएस एंड्राइड मोबाइल एप विकसित किया है।

इसके अतिरिक्त वित्तीय प्रणाली की पेपरलेस एवं फेसलेस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ई पेंशन माड्यूल में भी आईएफएमएस पोर्टल के अंतर्गत विभाग द्वारा विकसित किया गया है। इस एप और ई पेंशन माड्यूल को मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन से प्रारंभ किया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है कि सहायता से आहरण वितरण अधिकारी आनलाइन ही समस्त देयकों के भुगतान को स्वीकृत, अस्वीकृत कर सकते हैं। इसी प्रकार समस्त प्रकार के अवकाश का आवेदन एवं अधिकारी द्वारा अवकाश को आनलाइन स्वीकृत, अस्वीकृत किया जा सकता है। समस्त कार्मिकों की एसीआर का मूल्यांकन भी उक्त एप के माध्यम से किया जा सकता है।

कार्मिक अपने विभिन्न दावों यात्रा भत्ता, जीपीएफ, एलटीसी/ चिकित्सा प्रतिपूर्ति, टीटीए आदि का आवेदन इस एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसी प्रकार कार्मिक अपनी वेतन पर्ची एनपीएस पर्ची, जीपीएफ पर्ची आदि का विवरण देख सकते हैं। ई पेंशन माड्यूल की सहायता से अब कार्मिक सेवा निवृत्ति से पूर्व अपने सेवा निवृत्त लाभ हेतु आईएफएमएस पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन का सकते हैं। ई पेंशन माड्यूल लागू होने से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के पेंशन प्रकरण भी त्वरित गति से निपटाए जा सकेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *