झारखंड से तस्करी कर लाये गये कोयले की बड़ी खेप जब्त

मुर्शिदाबाद जिले के सुती थाना अंतर्गत कन्दुआ बीट हाउस के अधिकारियों ने झारखंड के कोयला खदानों से अवैध रूप से निकाले गए लगभग 100 टन कोयला जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार, सुती थाने की पुलिस ने मंगलवार रात चंडीतला गांव में छापेमारी की। इसी दौरान एक खेत में भारी मात्रा में कोयला पड़ा हुआ देखा गया। कोयला को पुलिस ने जब्त कर लिया। वहां से झारखंड की सीमा ज्यादा दूर नहीं है।
स्थानीय लोगों का दावा है कि झारखंड की सीमा को पार कर मुर्शिदाबाद जिले में नियमित रूप से अवैध कोयला लाया जाता है। कुछ स्थानीय कोयला माफिया झारखंड की अवैध खुले कोयला खदानों से निकाले गए कोयले को बाल श्रमिकों का उपयोग करके साइकिल या छोटी कारों पर मुर्शिदाबाद लाते हैं। और यहां विभिन्न ईंट-भट्ठों तक पहुंचता है। इस घटना में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
