• January 3, 2026

जनता के सहयोग से जिले का होगा विकास – डीएम

 जनता के सहयोग से जिले का होगा विकास – डीएम

भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें परिचयात्मक एवं भागलपुर के विकास पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने कहा कि जब से मैंने भागलपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद से सभी विभाग के अधिकारियों से रिव्यू ले रहा हूं। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत है। गंगा तट के किनारे बायपास रोड बनने से शहर में जाम से निजात मिलेगा। इसको लेकर भी बैठक की गई है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक लाइट से लेकर वहां के परिचालन का समय सुनिश्चित जल्द कर दिया जाएगा। पॉल्यूशन को लेकर भी उन्होंने कहा कि सड़कों पर बालू मिट्टी को खुले ट्रैक्टर से ले जाया जाता है। उसे ढक कर ही ले जाना है। वरना चालक और वाहन मालिक पर कार्रवाई होगी। अब मकान बनाने वालों को पहले सुरक्षा पर ध्यान देना होगा। उसके बाद मकान बनाना है। वरना सख्त कार्रवाई होगी।

जिलाधिकारी ने कहलगांव की ओर जाने वाली सड़कों को दुरुस्त करने की बात कही। वहीं एनटीपीसी के डस्ट को भी तेजी से उपयोग में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर हमारा विशेष ध्यान है। नगरवन और पोखर पर बेहतर कार्य को लेकर जल्द बैठक कर कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। साथ ही पीएचईडी और वुडको के अधिकारियों से भी वार्ता की जाएगी। ताकि शहर वासियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। गंगा नदी को स्वच्छ बनाने की पहल पर उन्होंने कहा कि गंगा नदी से जल्द गाद निकाला जाएगा ताकि गंगा नदी स्वच्छ हो सके।‌ जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा विशेष ध्यान गांव वालों पर है। अब गांव वालों को शहर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जल्द दुरुस्त होगा और भागलपुर के अस्पतालों में टेलीफोन के जरिए अपनी बातों को चिकित्सकों के द्वारा साझा कर सकेंगे। साथ ही सदर अस्पताल में बन रहे मॉडर्न अस्पताल भी जल्द चालू हो जाएंगे। जिसका विधिवत उद्घाटन बहुत जल्द होना है। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि किसी भी विभाग में अब बिचौलिए की खैर नहीं। अब जल्द शहर में नगर सेवा प्रारंभ होगी। जिससे मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ मिल पाएगा। जिससे कम पैसे में वह ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे। शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी जल्द तैयार कर लिया जाएगा। राशन कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही अब डीलर की होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क के किनारे फेरी वाले, ठेला वाले, वेंडर अवैध रूप से कब्जा कर लेते हैं। उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने भागलपुर वासियों से इसमें सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि अगर आपका सहयोग रहेगा तभी हमारा भागलपुर स्वच्छ और सुंदर तथा विकसित भागलपुर बन पाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द भागलपुर में जितने भी मॉल हैं उनके बेसमेंट पार्किंग को खाली कराया जाएगा। वरना मॉल संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अब शहर के टूरिज्म पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर वासी अपने घरों में एक सोख्ता का निर्माण जरूर करें ताकि आपको पानी की समस्याओं से जूझना ना पड़े। इस प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के अलावा संयुक्त निदेशक जनसंपर्क भागलपुर भी उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *