ग्रुप सी के अभ्यर्थियों को आवेदनों में गलतियाें को सुधारने का मिला मौका
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी में प्रेफरेंस भरते समय गलतियां करने वाले अभ्यर्थियों को सुधार करने का एक अंतिम मौका दिया है। बुधवार से दो दिन के लिए साइट को खोल दिया गया है। जिसके तहत अभ्यर्थी दोबारा गलतियों में सुधार कर फार्म डाउनलोड करके हस्ताक्षर के साथ आवेदन फार्म को अपलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी प्रेफरेंस में कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेंगे।
एचएसएससी ने बीती 25 सितंबर से पांच दिन के लिए साइट खोलकर अभ्यर्थियों को विभागों में प्रेफरेंस भरने के लिए कहा था। इसे भरते समय कई उम्मीदवारों ने अपने हस्ताक्षर ही नहीं किए तो कईयों ने आधी-अधूरी जानकारी के साथ फार्म अपलोड कर दिए। समयावधि के बाद ग्रुप सी की भर्ती के लिए प्रेफरेंस भरने की प्रक्रिया का लिंक आयोग ने 2 अक्टूबर को बंद करा दिया था। इस दौरान एक लाख 54 हजार 944 कैंडिडेट ने ही प्रेफरेंस भर पाए थे। इसके बाद भी 7978 ऐसे भी उम्मीदवार रह गए थे, जिन्होंने अपना पूरा फॉर्म नहीं भरा था। ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग ने मंगलवार को पूरा दिन जांच के बाद गलती सुधारने का एक और मौका दिया है। ऐसे उम्मीदवार दो दिन में अपनी गलतियां सुधार कर सकते हैं। वह अब लॉग इन कर अपना प्रिंट ले सकेंगे। अब उन्हें अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी दिखाई देगी। वह प्रिंट लेकर उस पर सिग्नेचर कर दोबारा अपलोड कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर रह गए थे, वह भी प्रिंट लेकर दोबारा पेपर को अपलोड कर सकेंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों ने प्रेफरेंस भरा है, उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं हो सकेगी। केवल प्रिंट लेकर सिग्नेचर ही अपलोड हो पाएंगे।