• December 31, 2025

हिमाचल में शुरूआती दो घंटे में 14 फीसदी मतदान

 हिमाचल में शुरूआती दो घंटे में 14 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों और छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले दो घंटे (सुबह सात बजे से नौ बजे) में राज्य की चारों लोकसभा सीटों पर 14.36 फीसदी औसतन मतदान हुआ है। शिमला संसदीय क्षेत्र में अब तक

में 15.26, कांगड़ा में 13.72, मंडी मेें 13.81 और हमीरपुर में 14.67 फीसदी मतदान हुआ है।

वहीं विधानसभा उपचुनाव की बात करें तो धर्मशाला में 12.98 फ़ीसदी, बड़सर में 11 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 11.95 फीसदी, गगरेट में 13.18 फीसदी, सुजानपुर में 12.59 फीसदी और कुटलैहड़ में 14.05 फीसदी मतदान रिकार्ड हुआ है।

शनिवार को तीखी धूप के बावजूद मतदाता लोकतंत्र के उत्सव को मनाने में जुटे दिख रहे हैं। मतदान का उत्साह इस कदर है कि सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर जुटना शुरू हो गए थे। पहली बार के वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में बुजुर्ग भी मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाल रहे हैं। शिमला जिला के रामपुर में 94 वर्षीय मंगत राम ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उन्होंने कहा वोटिंग करने के लिए वह मतदान केंद्र स्वयं आने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 1962 से लगातार मतदान कर रहे हैं।

दिन बढ़ने के साथ ही मतदान के रफ्तार पकड़ने की संभावना है। मतदान मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस बीच कुछ जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी ने मतदाताओं को निराश भी किया।

जानकारी के मुताबिक शिमला संसदीय क्षेत्र के शिमला विधानसभा हल्के के लोअर खलीनी में मतदान केंद्र पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदान सुबह कुछ समय तक बाधित रहा। हालांकि निर्वाचन विभाग की टीम ने खराब ईवीएम को बदला और मतदान शुरू हुआ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य में कुल 7992 मतदान केंद्रों में से 369 संवेदनशील हैं। लाहौल-स्पीति के टाशीगांग में सबसे अधिक ऊंचाई में (15256 मीटर) मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। इस मतदान केंद्र में 62 मतदाता हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में 1254 शतकवीर मतदाता हैं। इनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है तथा चुनाव आयोग द्वारा इन सभी मतदाताओं का मतदान केंद्रों में जोर-शोर से स्वागत कर रहा है।

मनीष गर्ग ने कहा कि राज्य में करीब 57 हजार दिव्यांग मतदाता हैं तथा मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को लाने के लिए रैंप, पेयजल व्यवस्था , बिजली , फर्नीचर वेटिंग रूम व शौचालयों की व्यवस्था की गई है। पोलिंग पार्टियों को फर्स्ट एड बॉक्स भी दिए गए हैं।

राज्य के 57.11 लाख मतदाता चारों सीटों पर 37 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला करेंगे। इसके अलावा छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी हो रहे हैं, जहां 25 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चुनाव परिणाम 04 जून को घोषित होंगे। सभी सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला है।

वहीं अगर लोकसभा प्रत्याशियों की बात करें तो अनुराग ठाकुर ने परिवार के साथ समीरपुर में, मंडी से भाजपा की कंगना रनौत ने भाबमला में, कांगड़ा से डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने नूरपुर में और शिमला से भाजपा उम्मीदवार सुरेश कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *