• November 21, 2024

राजस्थान में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में घर बैठे वोट डाल सकेंगे मतदाता

 राजस्थान में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में घर बैठे वोट डाल सकेंगे मतदाता

भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। इन चुनावों में पात्र 18.05 लाख मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी। इस तरह की सुविधा पाने वालों में 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाता होंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस समय प्रदेश में 80 वर्ष से अधिक आयु के 12 लाख 13 हजार 817 मतदाता एवं विशेष योग्यजन के रूप में 5 लाख 95 हजार मतदाता पंजीकृत है। इस योजना के तहत बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इस संबंध में जानकारी दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में है। योग्य मतदाता यदि इस सुविधा का चयन करना चाहते हैं, तो उन्हें चुनाव अधिसूचना जारी होने के पांच दिवस के भीतर 12-डी फॉर्म भरकर बीएलओ को देना होगा। होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवाएगा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *