• December 27, 2025

समर कैंप से निखरी बच्चों में छिपी प्रतिभा

 समर कैंप से निखरी बच्चों में छिपी प्रतिभा

जिला साहू संघ धमतरी के निर्देशन में तहसील साहू समाज शहर धमतरी के दानीटोला परिक्षेत्र में समर कैंप का आयोजन दानीटोला के साहू समाज भवन में किया गया। प्रति दिवस अलग-अलग विधाओं एवं रचनात्मक क्रिया-कलापों के माध्यम से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया।

समर कैंप के समापन अवसर पर सोमवार को अखबार पेपर से टोपी बनाना, रंगोली बनाओ प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। समर कैंप के दौरान सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मूर्तिकला, कागज के खिलौने बनाना, पहाड़ा निर्माण की विभिन्न तकनीक, गीत, कविता, कहानी निर्माण, मेहंदी प्रशिक्षण, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, अंग्रेजी शब्दों की अंत्याक्षरी आदि आयोजन में जिन बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, उन्हें समाज द्वारा कापी, पेन, कलर पेंसिल प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने कहा कि समर कैंप के आयोजन से हम बच्चों की प्रतिभा में निखार ला सकते हैं।

तहसील साहू समाज शहर धमतरी के अध्यक्ष रोहित साहू ने कहा कि समर कैंप से बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मौके पर महासचिव यशवंत साहू, सचिव रामकुमार साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक केएल साहू, दानीटोला परिक्षेत्र के अध्यक्ष मदनलाल साहू, संरक्षक बंशीलाल साहू, महिला उपाध्यक्ष रंजना साहू, विमल साहू, सचिव कैलाश साहू, कोषाध्यक्ष राजू साहू, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक गोपेश साहू, दानीटोला साहू समाज अध्यक्ष कोमल साहू, सचिव संगम साहू, कोषाध्यक्ष चोवाराम साहू, सहसचिव हरीश साहू, डॉ. उमाशंकर साहू, दिलीप साहू, ज्योतिलक्ष्मी साहू समेत अनेक सामाजिकजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार साहू ने किया।

माध्यमिक शाला जालमपुर में समर कैंप लगा

शासकीय माध्यमिक शाला जालमपुर में राज्य शासन और जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के कौशल प्रशिक्षण बढ़ाने के लिए शैक्षणिक गुणवत्ता बौद्धिक और मानसिक, तार्किक क्रियाकलाप में की वृद्धि के लिए ग्रीष्मकालीन समर कैंप आरंभ किया गया। माध्यमिक शाला के संस्था प्रमुख दीपक शर्मा ने बताया कि इस समय कैंप में जालमपुर वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, साल्हेवारपारा वार्ड, और कोष्टा पारा में निवास रत तथा अन्य स्कूल में अध्यनरत विद्यार्थियों ने समर कैंप का लाभ लिया। समर कैंप शाला प्रबंध समिति और विकास समिति के पालक सदस्य तथा प्राथमिक और माध्यमिक शाला जिसमें संस्था प्रमुख, शिक्षकों के सौजन्य से लगाया गया। समर कैंप में सभी शिक्षक स्नातकोत्तर विषय विशेषज्ञ शिक्षक, अपने-अपने विषय से संबंधित, टापिक पर विद्यार्थियों को अंग्रेजी, कहानियों के माध्यम से हिंदी अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने, विज्ञान गणित, भाषा, सामाजिक विज्ञान की जानकार दी। यहां पर बच्चों ने ड्राइंग, पेंटिंग, अपशिष्ट प्रबंधन, जल जगार योगासन, खेल कूद, मिट्टी के घड़े बनाना, विज्ञान के प्रयोग, फ्लावर पाट बनाए।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *