हरियाणा के सभी स्कूलों में 21 अक्टूबर को रहेगा अवकाश

हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करके 21 अक्टूबर को प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश का ऐलान किया है। यह फैसला ग्रुप डी की परीक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
राज्य सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में दोबारा आदेश जारी किए हैं। इससे पहले बुधवार की रात जारी आदेशों में केवल 17 जिलों की सूची संलग्न करके अवकाश का ऐलान किया गया था। जिसे लेकर संशय की स्थिति बन गई थी। बुधवार को जारी आदेशों में यह साफ नहीं था कि जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वही स्कूल बंद रहेंगे या आदेश सभी स्कूलों पर लागू होंगे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप डी की परीक्षा के लिए प्रदेश के 17 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में कुल 13 लाख 75 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। गुरुवार को नए सिरे से जारी आदेशों में साफ किया गया है कि ग्रुप डी की परीक्षा के चलते शनिवार को प्रदेश के सभी सरकारी तथा निजी स्कूल बंद रहेंगे।
सरकार ने साफ किया है कि अगर जरूरत पड़ती है तो शनिवार को किए जा रहे अवकाश की भरपाई आगामी दिनों में किसी सरकारी अवकाश के दिन स्कूल लगाकर पूरी की जा सकती है। सरकारी आदेशों के अनुसार जिन अध्यापकों की ग्रुप डी परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई है उन्हें छोड़कर कोई भी अध्यापक शनिवार को स्कूल में नहीं आएगा।
