• November 22, 2024

स्वच्छता के लिए श्रमदान को दिनचर्या में शामिल करें लोग: राज्यपाल

 स्वच्छता के लिए श्रमदान को दिनचर्या में शामिल करें लोग: राज्यपाल

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को अंबाला शहर में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की। यहां उन्होंने सफाई कार्य में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। इससे पूर्व उन्होंने आज के स्वच्छता कार्यक्रम में लगे स्वयंसेवकों व सफाई कर्मचारियों को झंडी दिखाकर जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ भी किया।

इस मौके पर राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के लिए श्रमदान किया जा रहा है। उन्होंने देश के सभी नागरिकों से सामूहिक रूप से ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान‘ करने की अपील की है। सफाई के लिए श्रमदान एक दिन का नहीं हैं, बल्कि इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता को लेकर हमें अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत हैं। जब हमारा वातावरण साफ सुथरा रहेगा तो हम रोगों से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी तो अपनी ड्यूटी करते ही है, वे सफाई का कार्य कर हमें बीमारियों से बचाते हैं, जोकि एक प्रकार से हमारे सामने भगवान के रूप में खड़े होते हैं। हमें भी अपने घर व बस्तियों, गांवों में साफ सफाई रखने के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोड व अन्य सार्वजनिक स्थानों गंदगी न फैलाएं और स्वच्छ भारत एवं श्रेष्ठ भारत बनाने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि श्रमदान करने से एकजुटता व अनुशासन की भावना आती हैं।

उन्होंने कहा कि इस मेगा सफाई अभियान में देश व हरियाणा प्रदेश के सभी नागरिक अपने-अपने गली-मोहल्लों, क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों, बाजारों, रेलवे पटरियों, जल-निकायों, पर्यटक स्थलों, धार्मिक स्थानों आदि जैसे सभी सार्वजनिक स्थानों की वास्तविक सफाई गतिविधियों में श्रमदान करके अपना योगदान देगें।

राज्यपाल ने श्रमदान के दौरान एक नाले का भी निरीक्षण किया तथा नाले की ओर बेहतर ढंग से सफाई करवाने बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यावरण का प्रतीक पौधा व पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *