• January 2, 2026

अनिल विज ने अपने एक्स से ‘मोदी का परिवार’ हटाया, फिर लगाया

 अनिल विज ने अपने एक्स से ‘मोदी का परिवार’ हटाया, फिर लगाया

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज लगातार अपनी पार्टी भाजपा के प्रति आक्रामक रवैया अपना रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से सोमवार की रात चंडीगढ़ में बुलाई गई विधायक दल की बैठक से कुछ घंटे पहले ही अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट से ‘मोदी का परिवार’ टैगलाइन को हटा दिया। इसे लेकर हरियाणा में न केवल राजनीतिक गरमा गई बल्कि सोशल मीडिया ग्रुपों पर भी विज को लेकर कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। इसके बाद विज ने स्पष्टीकरण देते हुए एक्स के दूसरे कॉलम में ‘मोदी का परिवार’ लिख दिया।

दरअसल, 12 मार्च को हरियाणा में मुख्यमंत्री बदले जाने के बाद से ही अनिल विज पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि नेतृत्व परिवर्तन के दौरान उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनिल विज के साथ होली के मौके पर मुलाकात की। इसके बाद नायब सैनी विज से मुलाकात करने के लिए तब पहुंचे जब मंत्रिमंडल में कोई भी सीट खाली नहीं बची थी।

अनिल विज लगातार पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने निशाने पर ले रहे हैं। विज ने नायब सैनी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं किया। जिसके चलते हाईकमान ने भी उन्हें मनाने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब विज अंबाला संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार बंतो कटारिया के प्रचार में भी भाग नहीं ले रहे हैं। उन्होंने खुद को अंबाला छावनी तक ही सीमित कर लिया है।

सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक तथा विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक से कुछ घंटे पहले अनिल विज ने अपने ट्वीटर हैंडल से मोदी का परिवार हटा दिया है। पिछले कुछ दिनों से भाजपा के तमाम नेताओं ने अपने एक्स पर ‘मोदी का परिवार’ लिखा गया है। विज द्वारा यह हटाए जाने के कुछ घंटे बाद उन्होंने स्वयं मीडिया को संदेश भेजकर अपनी स्थित साफ करते हुए कहा कि सब को पता है की मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए । परंतु जब मैं ‘एक्स’पर अपनी प्रोफाइल में ‘एक्स’ लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से ( मोदी का परिवार ) जो कि मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा, जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया । कृपया इसे अब ठीक कर लें । में भाजपा का अनन्य भगत हूं । इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *