• October 16, 2025

शिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला बना रन फॉर यूनिटी का गवाह

 शिवालिक की तलहटी में बसा पंचकूला बना रन फॉर यूनिटी का गवाह

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता के सूत्रधार थे। प्रधानमंत्री नरेप्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करवाकर सरदार पटेल का सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

मनोहर लाल मंगलवार को सरदार वल्लभभाई की जयंती के अवसर पर ट्राइडेंट हिल्स, पिंजौर में आयोजित रन फॉर यूनिटी को झंडी दिखाने उपरांत भारी संख्या में उपस्थित बच्चों और युवाओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 31 अक्तूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन देशभर में किया जाता है जिसमें लाखों- करोडों की संख्या में बच्चे, महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं ओैर देश की एकता व अखंडता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि उनका सौभाग्य है कि पिछले कई वर्षों से उन्हें हर वर्ष किसी न किसी स्थान पर इस आयोजन में शामिल होने का अवसर मिलता रहा है।

मनोहर लाल ने कहा कि भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे नवीन भारत के निर्माता थे और देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया, उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया।

उन्होंने कहा कि रन फॉर यूनिटी मात्र एक दौड़ नहीं है, बल्कि यह देश के हर नागरिक में एकता व अखंडता की भावना से ओतप्रोत करती है और देश के लिए मर मिटने का जज्बा पैदा करती है। उन्होंने कहा कि आज कई विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, परंतु हमने संकल्प लिया है कि अपने देश पर किसी को भी नजर उठा कर देखने नहीं देंगे।

मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल से कम नहीं हैं। नरेंद्र मोदी ने देश हित में अनेक कड़े फैसले लिए हैं और देश की जनता ने उन फैसलों को सहर्ष स्वीकार भी किया है। देश हित में प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 ए को खत्म करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया जिसे हर देशवासी ने सराहा है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलवाई।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने भारत माता की जय के उद्घोष के बीच बच्चों और युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करते हुए रन फॉर यूनिटी को रवाना किया। हजारों की संख्या में प्रतिभागियों ने जोश और जुनून के साथ दौड़ लगाई और लगभग तीन किलोमीटर का सफर तय करते हुए अमरावती विद्यालय पहुंचे, जहां देशभक्ति के गीतों से उनका जोरदार स्वागत किया गया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *