• December 30, 2025

अधूरे पड़े शिव मंदिर का आम आदमी पार्टी कराएगी पुनर्निर्माण

 अधूरे पड़े शिव मंदिर का आम आदमी पार्टी कराएगी पुनर्निर्माण

विष्णु लोक कॉलोनी में वर्षों से अधूरे पड़े शिव मंदिर के निर्माण कार्य शुरू कराते हुए हम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी, पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती, वार्ड अध्यक्ष अजय मुखिया ने नारियल फोड़कर अधूरे पड़े निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की।

इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इं. संजय सैनी ने कहा कि विष्णु लोक कॉलोनी के क्षेत्रवासी काफी लंबे समय से अधूरे पड़े मंदिर के निर्माण को लेकर चिंतित थे। वार्ड अध्यक्ष अजय कुमार मुखिया, पवन वर्मन, किरण कुमार दुबे सहित कई पदाधिकारी और क्षेत्रवासी मंदिर निर्माण की बाबत उनसे मिले थे, जिसके तहत आज मंदिर का निर्माण कार्य की शुरूआत की। जल्द ही काम पूरा करा दिया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासी विधिवत पूजा-अर्चना कर सकें।

पार्टी की पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार मोहल्ला रिपेयर कैंप के माध्यम से जनता के कार्य करा रही है, जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि 20 से 22 जनवरी तक आम आदमी पार्टी अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे हरिद्वार में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसमें प्रत्येक वार्ड में जाकर मिष्ठान वितरण किया जाएगा और 22 जनवरी को प्रेमनगर आश्रम घाट में सुंदरकांड पाठ कर हवन कराया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सीवाईएसएस अमनदीप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धीरज पीटर, पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पवन बर्मन, दयाराम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महिला मोर्चा रेखा देवी, राकेश, विजय, राजू, रेनू सोनी, छोटू, रिटा, रेशों, ममता, सुरवेरा, कलावती, लेखराज, अक्षय सैनी क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *